मिसाल: दोस्त की जान बचाने के लिए डैम में ही मगरमच्छ से लड़ गया दोस्त - youth faught with crocodile in bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में रहने वाले एक युवक ने दोस्ती की मिसाल पेश की है, जिसने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए पानी में ही मगरमच्छ से दुश्मनी मोल ले ली, घटना मंगलवार की है, जब नेहरू नगर निवासी अमित जाटव और गजेंद्र यादव कलियासोत डैम नहाने गए थे, तभी अमित के पांव को मगरमच्छ ने जबड़े में कस लिया, जिस पर गजेंद्र यादव सेल्फी स्टिक लेकर डैम में कूदा और अपने दोस्त को मगरमच्छ के चंगुल से बचा लाया. फिलहाल अमित का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.