Live Suicide: फेसबुक लाइव करते हुए युवक ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13952985-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र में लाइव सुसाइड मामला सामने आया है. (Live Suicide Video in Ujjain) यहां युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियों शेयर करते हुए सुसाइड कर लिया. युवक की उम्र 22 साल है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने 18 दिसंबर की रात को आत्महत्या की. रात 8:40 बजे जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि युवक रात करीब 8 बजे घर आया और गिर गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. रविवार को युवक के सुसाइड करने का वीडियो सामने आया है. माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि, 22 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर करते हुए आत्महत्या कर ली. पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी.