कोरोना से लड़ने में योग होगा सहायक, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता - उज्जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन शहर के रामघाट पर योग और तैराकी सिखाने वाले मां क्षिप्रा तैराक दल अब घर बैठे योगा सिखा रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इसे जरूरी बता रहे हैं. उज्जैन में योगा सिखाने वाले संतोष सोलंकी का कहना है कि योग के जरिए कोरोना से लड़ा जा सकता है क्योंकि योग ही है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.