10th Result: परासिया के यश गढ़वाल ने किया जिले में टॉप, 400 में से 393 अंक किए हासिल - छिंदवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है छिंदवाड़ा के 6 छात्रों ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसमें से जिले के यश गढ़वाल ने 400 अंक में से 393 अंक हासिल किए गए हैं जो अर्चना कॉन्वेंट हाई स्कूल परासिया में पढ़ते हैं. इसी के साथ ही ऋषिका चौरसिया ने 400 में से 393 अंक प्राप्त किए हैं. जो श्रीराम हाई स्कूल में पढ़ने वाले हैं.