आग का अपने आप जलना जादू नहीं विज्ञान है, अंधविश्वास दूर करें - कार्यशाला
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के कन्नौद तहसील के कुसमानिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'जादू नहीं विज्ञान है', नाम से एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमे शिक्षकों ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराकर भोले-भाले ग्रामीणों ठगी से बचने की सलाह दी. इस दौरान कई प्रयोग विद्यार्थियों ने स्वयं अपने हाथों से किए.