गेहूं खरीदी केंद्र में शुरु हुआ काम, इंतजार कर रहे थे किसान - गेहूं की तुलाई की गई शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। गोहद शासकीय उपार्जन केंद्रों पर शासन के आदेशानुसार किसानों की गेहूं की तुलाई अब शुरू हो गई है. पहले गेहूं की तौल में पल्लेदारों ने अपनी समस्याओं को सचिव के सामने रखते हुए काम करने से इंकार कर दिया था. लेकिन किसान अपना गेहूं लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे थे और तुलाई नहीं होने के कारण खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. वहीं किसानों की समस्याओं को समझते हुए एक बैठक की गई, जिसमें सहमति बनी और फिर शनिवार से पल्लेदार ने अपना काम शुरू कर दिया.