मेडिकल कॉलेज में पति को स्ट्रेचर पर लेकर भटकती रहीं पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में मरिज को लेकर भटकती महिला का वीडियो वायरल (Wife Wandering with Husband on Stretcher in Medical College) हो रहा है. दरअसल संभाग के ग्राम बिजौरा से स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता ललिता सिंह अपने पति मान सिंह को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज (Chaos in Shahdol Medical College) लेकर आई, जिनके वाहन को अंदर नहीं आने दिया गया. परेशान होकर ललिता पति को स्ट्रेचर में लेकर ही वो लंबी दूरी तय करते हुए, मेन गेट तक पहुंची जहां तैनात गार्ड ने दुर्व्यवहार करते हुए वापस लौटा दिया. मरीज को लकेर यहां वहां भटकने के बाद ललिता पति को वापस ले गई. इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ती रही. इस घटनाक्रम से आहत मरीज के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन को कोसते हुए पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बारे में मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी आकाश रंजन कहते हैं कि उन्हें इस घटनाक्रम के बारे में अभी कुछ भी नहीं पता है. वह इसके बारे में पड़ताल करवाएंगे और जिसकी भी गलती होगी, उचित एक्शन लिया जाएगा.