जब 'छोटे भीम' वनराज ने सैलानियों का रोका रास्ता... Bandhavgarh Tiger Reserve में बाघ के दर्शन - सतना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में पहुंचने वाले सैलानियों की उत्सुकता होती है कि उन्हें किसी तरह वनराज के दर्शन हो जाएं. कभी-कभी सैलानियों को निराशा भी हाथ लगती है पर खितौली कोर क्षेत्र में गुरुवार की मॉर्निंग सफारी में बाघ के दर्शन हो गए. 2017 में बाघ भीम और बाघिन छोटी महामन से जन्मे छोटा भीम अचानक जंगल से निकल ट्रैक में सैलानियों के सामने बैठ गया,विशालकाय छोटे भीम को देख कर सैलानियों की सांसें थम गई, रोमांच का ठिकाना नहीं रहा,विशालकाय छोटा भीम की टेरेटरी खितौली जोन के साथ-साथ मगधी जोन के भद्रशीला और महामन डैम तक फैली हुई है.
Last Updated : Nov 12, 2021, 8:39 AM IST