Wednesday vrat recipe: श्री गणेश को भोग लगाएं बादाम के हलवे का, आसान है बनाना - wednesday vrat recipe
🎬 Watch Now: Feature Video
बुधवार और मंगलवार को भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है. गजानन को मोदक के साथ ही अन्य मीठे व्यंजन भी बहुत ही प्रिय हैं. कहते हैं बादाम खाने से याद्दाश्त तेज होती है. बादाम कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है.इस विडियो में आपको बताएंगे कि बुधवार के दिन भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए बादाम का हलवा किस विधि से बनाएं. बुधवार व्रत, Wednesday special vrat recipe. badam ka halwa recipe, बादाम का हलवा की विधि.