पंडित दीनदयाल रसोई में स्वेच्छा सेवा दिवस का आयोजन, ऑस्ट्रेलिया से आए समाजसेवी हुए शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। पंडित दीनदयाल रसोई में स्वेच्छा सेवा दिवस मनाया गया. जिसमें प्रवाहिनी संस्था के साथ ही आनंदम संस्थान की महिलाओं सहित भोपाल और ऑस्ट्रेलिया से आए समाजसेवी भी शामिल हुए. जिन्होंने यहां गरीबों और भोजन कराया. क्लाइमेट सेव मूमेंट जो कि देशभर में प्रकृति के संरक्षण का काम करती है. साथ ही विशेष तौर पर आदिवासी अंचल और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य करती हैं. वहीं इनके द्वारा बेरोजगार गरीबों को घर पर ही लकड़ी,गोबर के बनाने और लघु उद्योगों से जोड़ने में मदद करती है. मूमेंट से जुड़े वरुण दुबे ने बताया कि आने वाले समय में प्रवाहिनी संस्था के साथ मिल कर मंडला जिले में कार्य करेंगे साथ ही रोजगार के नए अवसर जिले के लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास भी करेंगे. इसी कड़ी में उन्होंने जिले का दौरा किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया से आए अटीला कोवास जो अब तब 40 देशों की यात्रा कर चुके मौजूद रहे.