VIDEO: स्टोर में लूट की वारदात से घुसे दो आरोपी, आठ सेकेंड में ढेर - Viral video of two accused
🎬 Watch Now: Feature Video
यूनाइटेड स्टेट्स (United States) से एक वीडियो सामने आया है, इसमें दो चोर हाथ में गन लेकर एक गैस स्टेशन में घुसते हैं. सामने एक यूएस मरीन खड़ा होता है, तो वो अचानक से एक्शन लेता है और चोर को गिरा देता है. घबराकर चोर वहां से भाग ही जाते हैं. यह घटना अमेरिका के यूमा, एरीजोना की है. जैसे ही दो मास्क पहने लोग हाथ में गन लिए गैस स्टेशन के अंदर घुसते वहां उन्होंने कैशियर पर गन तान दी.