राजधानी के रिहायशी इलाके में बाघ की दस्तक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई video - bhopal panther viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के रिहायशी इलाके कोलार में एक बार फिर बाघ ने अपनी दस्तक दी है. दरअसल, भोज मुक्त विश्वविद्यालय स्थित कुलपति निवास के बाहर देखा गया. सैर पर निकले बाघ को कुलपति निवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया. बीती रात कुलपति निवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने निवास के पीछे किसी जंगली जानवर के गुर्राने की आवाज सुनी थी, जब गार्ड ने पीछे जाकर देखा तो उसे बाघ दिखाई दिया था. इसके बाद भी सभी गार्ड रूम के अंदर आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश में जुट गई.