Video: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक ने वृद्ध को पीटा, बुजुर्ग ने बीच सड़क पर तोड़ा दम - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर युवक ने वृद्ध की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. वृद्ध के पेट और सीने में आरोपित तब तक लात मारता रहा जब तक उसकी जान न निकल जाए. जानकारी के अनुसार शहर के मानसिंग मिल तिराहे के पास शराब दुकान में शराब पीने के लिए बैठे एक वृद्ध के साथ संजय नगर के युवक प्रदीप नायक ने मारपीट कर दी. युवक ने शराब पीने के लिए वृद्ध से पैसे मांगे, लेकिन वृद्ध ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज प्रदीप ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बीच युवक ने एक और वृद्ध को पकड़ा उसे भी उसने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब उसने भी रुपए देने से मना किया तो उसके साथ इसी तरह से मारपीट करना शुरू कर दी. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक सतबीर छाबड़ा ने यह मंजर देखा वे ताबड़तोड़ भागते हुए आए और युवक को वृद्ध को पीटने से रोका. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.