हिम तेंदुए (Snow-Leopard) का शिकार करते हुए Video देखकर चौंक जाएंगे आप - snow leopard viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद। भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुधा रामन ने 1 सितंबर को को सोशल मीडिया पर स्नो-तेंदुआ (Snow-Leopard) का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में स्नो-तेंदुआ को शिकार करता देख लोगों की धड़कने तेज हो गईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'अब स्नो-लेपर्ड (Snow leopard) लद्दाख का स्टेट एनीमल (राज्य पशु) है. यह क्लिप 'सीक्रेट लाइव्स ऑफ स्नो-लेपर्ड' डॉक्यूमेंट्री से है' इस 42 सेकंड के क्लिप में स्नो-लेपर्ड (हिम तेंदुआ) बर्फ से ढकी पहाड़ी की ऊंची और खतरनाक चट्टानों के बीच अपने शिकार का पीछा कर रहा है. अचानक वो अपने शिकार को दबोकर चट्टान से सीधा नीचे गिरता है, और कई कलाबाजियां खाता हुआ एक जगह आकर रुकता है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान भी वह अपने शिकार को नहीं छोड़ता.