नरेंद्र सिंह तोमर के पैतृक आवास पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री की मां को अर्पित की श्रद्धांजलि - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंचीं. इस दौरान वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आर्य नगर स्थित पैतृक आवास पर पहुंचीं. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की. करीब आधा घंटे तक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर रहीं. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया जय विलास पैलेस स्थित रानी महल के लिए रवाना हुईं. बताया जा रहा है कि रात रुकने के बाद सुबह वे राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगी.