आदिवासी संस्कृति को सहेजने के लिए एकजुटता जरूरी- केंद्रीय मंत्री - Shabari Mata Jayanti program
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडौरी पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस दौरान शोभायात्रा से होते हुए कलेक्ट्रेट के नजदीक बड़ा देव चयनित स्थल पहुंचे और वहां पर बड़ादेव की स्वजातीय बंधुओं के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की और एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति व गौंडी भाषा को सहेजने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हमारे आदिवासी भाइयों को एकजुट होना बेहद आवश्यक है.