उज्जैन: सरकारी जमीन पर बने शराब माफिया के घर को प्रशासन ने तोड़ा - Ujjain mp
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले का शराब माफिया नरेंद्र कुमावत के घर को प्रशासन ने रविवार के दिन तोड़ दिया है. दरअसल, कुमावत का मकान अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन पर बना हुआ था. हालांकि प्रशासन ने नरेंद्र कुमावत के घर के उसी हिस्से को तोड़ा है, जो अतिक्रमण की जमीन पर बना हुआ था. वहीं, नरेंद्र कुमावत जिले के कच्ची शराब का बड़ा माफिया है, पुलिस को उसके पास से दो दिन पहले ही 16 लाख का स्प्रिट का जखीरा बरामद हुआ था.