उज्जैन में 20 घंटे से लगातार बारिश, रामघाट के कई मंदिर डूबे, सिर्फ गुंबद आ रहे नजर - शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़े से मंदिर डूबे
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। 20 घंटे से लगातार उज्जैन में बारिश हो रही है. जिस वजह से जिले की सभी नदियां पानी से तरबर हैं. शिप्रा नदी का जलस्तर तो काफी बढ़ गया है. जिसके बाद रामघाट में स्थित कई बड़े-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए. कुछ मंदिरों के पानी के ऊपर से सिर्फ गुंबद नजर आ रहे हैं. घाट पर श्रद्धालुओं की आवाजाही भी रोक दी गई है. बारिकेंडिग कर होमगार्ड जवान भी तैनात हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ श्रद्धालुओं को घाट पर देखा जा रहा है.