यातायात प्रभारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सिखाए यातायात के नियम, दिलाई शपथ
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले की यातायात पुलिस जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने और बचाने की जानकारियां दे रही है. दरअसल एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता नियमों से रू-ब-रू कराया. यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन के उपयोग में सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें और संबंधित कागजात साथ लेकर चलें. उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.