टाइगर रिजर्व में 'भीम' को सामने देख पर्यटक रोमांचित - T-22
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं. बीते दिन टाइगर का दीदार करने पहुंचे पर्यटक जब मगधी जोन में पहुंचे तो सबसे ताकतवर और बड़ी ही टेरिटरी वाला टाइगर भीम (टी-22) से सामना हो गया, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. टाइगर भीम बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्रमुख सेलिब्रिटी मेल टाइगर है, जो ज्यादातर बांधवगढ़ के कोर जोन खितौली में देखा जाता है. भीम नेशनल पार्क का सबसे बड़ा बाघ और बांधवगढ़ का गौरव कहलाता है. टाइगर भीम का नाम महाभारत के हिंदू पौराणिक चरित्र के अनुसार 'भीम' नाम दिया गया है.