पचमढ़ी में सैलानियों को दिखा बाघ, वीडियो में देखें कैसे रोड क्रॉस कर रहा Tiger - पचमढ़ी में दिखा बाघ
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। पचमढ़ी के धूपगढ़ में जंगल सफारी (Junglee Safari) का आनंद ले रहे पर्यटकों को शनिवार को बाघ मेन रोड (Tourist saw tiger) पर दिखा. बाघ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. ऐसे में पर्यटकों ने बाघ का वीडियो (Tiger Video viral) बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस एक मिनट 32 सेकेंड के वीडियो में सैलानी पीछे बैठ कर वीडियो बनाते रहे कुछ समय के इस वीडियो में बाघ को आसानी से रॉड क्रॉस करते देखा जा रहा है.