बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट को हुआ 'कजरी' का दीदार, वीडियो आया सामने - Tourists spotted tigress
🎬 Watch Now: Feature Video
अनलॉक के बाद से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को सैलनियों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन यह जरूरी नहीं होता कि हर बार सफारी के दौरान आपको टाइगर का दीदार हो. लेकिन हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 7 जून का बताया जा रहा है. इस दौरान इवनिंग सफारी कर लौट रहे टूरिस्ट के सामने बाघिन कजरी आ गई. इसे देखकर टूरिस्ट काफी खुश हो गए. इस वीडियो सामने आया है. जिसमें बाघिन टूरिस्ट की जिप्सी के आसपास घूमती नजर आ रही है.