किसानों को दिया जा रहा तोतापरी आम का प्रशिक्षण - Totapri mango training given to tribal farmers
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद जिले के इटारसी ब्लॉक के केसला में आदिवासी किसानों को तोतापुरी आम की पैदावार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण जलगांव से आए मुरलीधरन अय्यर ने दिया. कृषि उद्यानिकी विभाग ने इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण में किसानों को तोतापुरी आम की खेती, जैविक कृषि, ड्रिप सिंचाई, उन्नत उद्यानिकी तकनीकी से फल, सब्जी और फूल उत्पादन, आदि विषयों पर जानकारी दी गई.