पेंच नेशनल पार्क में टाइगर की धमाचौकड़ी, सैलानियों को आ रहा सफारी का मजा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों के कुबना बढ़ रहा है, जहां पाटदेव बाघिन ने 5 शावकों को जन्म दिया है, वहीं बाघों का कुनबा सैलानियों की सफारी को खूबसूरत बना रहा है. दरअसल तकरीबन डेढ़ माह पहले पाटदेव बाघिन ने 5 शवकों को जन्म दिया था. जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. 1,179 वर्ग किलोमीटर में फैले पेंच एरिया में अभी करीब 64 बाघ की मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं शवकों के होने से इनकी संख्या में और इजाफा हुआ है. हालांकि अपना क्षेत्र बदलने और बढ़ाने के चलते शावकों को नर बाघ मार भी देते हैं, लेकिन फिलहाल पार्क प्रबंधन और सैलानियों में बढ़ रहे बाघों के कुनबे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.