ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए TI बना भजन गायक, वीडियो वायरल - Women empowerment campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। ग्राम हथनापुर में आयोजित नशा मुक्ति और नारी सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के दौरान कोतवाली टीआई एमडी नागोतिया का अलग आंदाज देखने को मिला है. कार्यक्रम में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए टीआई एमडी नागोतिया ने भजन गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान रचनात्मक समाजिक उत्थान और समाज कल्याण कि ओर से दिव्यांगों को 51 हजार भविष्य निधि के रुप में दी गई. वहीं ठंड बुजुर्गों150 कंबल बांटे गए.
Last Updated : Dec 17, 2020, 10:12 PM IST