तृतीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित - पाली बिरसिंहपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। जिला के पाली बिरसिंहपुर के अंतर्गत प्रांतीय बैगा जनजाती समाज उत्थान संगठन ने तृतीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बैगा समाज की सांस्कृति धरोहर सैला नृत्य करमा गीत से आदिवासियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. प्रांतीय बैगा जनजाति समाज उत्थान संगठन के तृतीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं, जेई और एमबीबीएस के लिए चयनित होने वाले छात्र- छात्राओं को भी पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम में उमरिया जिले के समस्त समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी दी. इसके पहले भी शहडोल और अनूपपुर जिले में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संगठन के द्वारा किया जा चुका है.