'द मैटिनी शो' का आयोजन, देश-विदेश की महिला डायरेक्टर्स की फिल्मों का हो रहा प्रदर्शन - भोपाल राज्य संग्रहालय
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश महिला मंच और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वूमेन इन रेडियो एंड टेलीविजन की ओर से राज्य संग्रहालय में तीन दिवसीय फिल्म समारोह 'द मैटिनी शो' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की खास बात ये है कि यहां सिर्फ महिला निर्देशकों की फिल्म ही प्रदर्शित की जा रही है. देश-दुनिया की महिलाओं ने जो फिल्म, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं, वे यहां दिखाई जा रही हैं.