ग्वालियर की सबसे बड़ी होली पर लॉकडाउन का असर - MP NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर की सबसे बड़ी होली यानी सराफा बाजार की होली इस बार लॉकडाउन के कारण उतने उत्साह से नहीं मनेगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खौफ के चलते रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. हर साल करीब 30,000 कंडों की विशालकाय होलिका दहन होता है, लेकिन इस बार सिर्फ 10000 कंडो की होली बनाई गई है. वह भी प्रशासनिक देख रेख में इसे तैयार किया गया है. जिला प्रशासन ने होली और शबे रात के चलते सांकेतिक रूप से त्योहार मनाने के लिए आदेश जारी किए हैं और 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है.