The Burning Tractor Trolley: आग के शोलों के साथ बाजार में दौड़ा ट्रैक्टर, लोगों की अटक गई जान, देखें वीडियो - द बर्निंग ट्रैक्टर ट्रॉली भिंड
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। जिले के मेहगांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही ने एक बड़े हादसे को न्योता दे दिया. बीच बाज़ार निकलते समय एक ट्रांसफ़ारमर के संपर्क में आने से (The Burning Tractor) ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी धान की भूसी में आग लग गयी. बजाय ट्रौली को अलग करने के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को जलते हुए भूसे के साथ बाज़ार में दौड़ा दिया. जिसकी वजह से जगह जगह भूसा गिरता हुआ गया. जिसने हादसे की आशंका बढ़ा दी. अगर आस पास से गुजरते किसी (tractor trolley fire bhind )वाहन को ये जलती ट्रॉली चपेट में ले लेती, तो गम्भीर हादसा हो सकता था . नगर परिषद की भी लापरवाही इस दौरान देखने को मिली. सूचना के बाद भी दमकल 1 घंटे बाद पहुंची, तब तक आग बुझ चुकी थी. ग़नीमत रही इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इससे पूरे बाज़ार में अफ़रातफ़री का माहौल जरूर बन गया था.