उज्जैन में मची तेजादशमी धूम, प्रशासन की आंख के सामने चलता रहा अंधविश्वास का खेल - पेट्रोल
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महिदपुर के भिमाखेड़ा में तेजादशमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया. हजारो की शंख्या में देव धर्मराज मंदिर पर श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आए. वहीं तेजा दशमी के पर्व पर अखाड़ों द्वारा खुलेआम मौत का खेल खेला गया, जिस खेल में एक युवक को नीचे सुला कर उसके ऊपर कंडे रखकर आग लगाई गई. यह सारा तमाशा मौजूदा प्रशासन की आंख के सामने होता रहा लेकिन किसी ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया.