'अलविदा कोरोना अलविदा' गीत गाकर दिया वैक्सीनेशन का संदेश, जिला प्रशासन ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले की विज्ञान प्रसारिका शासकीय स्कूल में पदस्थ सारिका घारू लोगों को वैक्सीन लगावाने के लिए प्रेरित कर रही ही. सारिका नए नए तरीकों से लोगों तक जागरूकता फैला रही हैं. ताकि लोग जागरूक हो सकें. सारिका 'अलविदा कोरोना अलविदा' गीत गाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं. जिले के शासकीय स्कूल की शिक्षिका सारिका को जिला प्रशासन ने कोरोना जागरूकता ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. सारिका लोगों कोविड प्रोटोकॉल सहित वेक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिससे प्रेरित होकर लोग वेक्सीन लगवाने भी पहुंच रहे हैं.