T20 वर्ल्ड कप का रंग: इंदौर के कलाकारों ने बनाई विश्व की सबसे बड़ी रंगोली, उकेरे माही, कोहली और रोहित - इंदौर में बनी सबसे बड़ी रंगोली
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। T20 वर्ल्ड कप शुरू होते ही मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इसका उत्साह देखने को मिला. इंदौर के कलाकार शिखा शर्मा और टीम ने खालसा स्टेडियम में विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाई. 7400 स्क्वायर फीट में बनी इस रंगोली में इंडियन क्रिकेट टीम के मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा का चित्र उकेरा गया है. इस रंगोली का उद्घाटन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि छोटे से परिवार से आने वाली बेटी शिखा बड़ी-बड़ी रंगोली बना रही है. इनमें बड़ी प्रतीभा है. रंगोली बनाने वाले आर्टिस्टो की उम्र 11 साल से लेकर 24 साल की है. जिसमें 3 क्विंटल रंगोली का उपयोग किया गया है. इससे पहले में प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर शिखा और उसकी टीम ने 7100 स्क्वायर फीट में रंगोली बनाई थी.