वर्दी की गुंडागर्दी: सब इंस्पेक्टर ने तोड़ी मर्यादा, बीच सड़क पर महिला को जड़ा थप्पड़ - Sub Inspector slapped woman on road
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले में पुलिस की बर्बरता (Police Brutality) का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के सराफा बाजार का है. वीडियो में कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भुवन वास्कले एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मरता दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के ग्राम सिंहाड़ा में दो लोगों की हत्या हुई थी. हत्या के बाद हत्यारे ने ट्रेन के सामने आ कर आत्महत्या की थी. परिजन मृतकों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर परिजन आपस में विवाद करने लगे. पुलिस ने उनको जिला अस्पताल से बाहर कर दिया. ये परिजन बाहर सड़क पर भी विवाद करने लगे. विवाद को शांत करवाने के लिए SI वास्कले ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
Last Updated : Oct 2, 2021, 7:08 PM IST