गौशाला की जमीन में बने पार्क को लेकर दो पक्षों में पथराव, हवा में दागी गईं गोलियां - गोविंद गौशाला
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा इलाके में गोविंद गौशाला की जमीन पर विवादित पार्क में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और झलकारी बाई की प्रतिमाओं पर पथराव और तोड़ने की कोशिश के आरोप लगाते हुए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और हवाई फायर भी हुए. ऐसा बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान तीन लोगों को हल्की चोटें भी आई है. पथराव की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी आशीष राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस पहुंचने से पहले ही मामला शांत हो गया, लेकिन तुस्सीपुरा क्षेत्र में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.