नीमच में पुलिसकर्मियों पर पथराव, फोड़े गाड़ियों के कांच, कई घायल - नीमच जिले के कुकड़ेश्वर
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमद गांव में बीते दिनों तूफान बंजारा की मौत हो गई थी. हत्या की आशंका उसकी पत्नी और प्रेमी पर जताई जा रही है. पुलिस ने कुछ युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. गुरुवार को ढंढेरी गांव में बंजारा समाज के कुछ लोग इकट्ठे हुए, जिसकी पुलिस को सूचना मिली कि, वहां विवाद होने वाला है. ऐसे में जब मनासा और कुकड़ेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियों के कांच भी फोड़ दिए. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया.
Last Updated : Sep 25, 2020, 11:44 AM IST