रतलामः एसपी ने पैदल भ्रमण कर बायपास का लिया जायजा - सांकेतिक साइन बोर्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9461025-177-9461025-1604726993066.jpg)
रतलाम। आलोट में शुक्रवार को रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ताल बड़ोद मार्ग पर पहुंचे. और आलोट-बड़ोद बाईपास का पैदल जायजा लिया. दुर्घटना घटित होने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सांकेतिक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश आलोट थाना प्रभारी दीपक सेजवाल को दिए. उन्होंने बताया कि नागेश्वर एवं बड़ोद बाईपास के लिए जनपद पंचायत के यहां बाईपास के साइन बोर्ड लगाए, जिससे बड़े वाहन नगर में न घुस पाएं. वहीं वाहन चालकों को बायपास से निकलने में सुविधा हो.