समाजसेवी वंदना तेकाम का 'प्रण', गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन के लिए कर रहीं जागरूक - समाजसेवी वंदना तेकाम
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्रामीण इलाकों में अब भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई अफवाहें फैली हुईं हैं. जिस वजह ग्रामीण वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. लिहाजा इस वजह से हमेशा संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. वहीं महामारी के इस दौर में नैनपुर की रहने वाली समाजसेवी वंदना तेकाम ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. वंदना ग्रामीणों इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को उनके सवालों का जवाब दे रही है. और सभी को समझाइश दे रही है कि वह भी जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं.