जेल के अंदर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़ में प्रशासन ने जहां जिले में धारा 144 लगा रखी है. वहीं पर होली को सामूहिक रूप से खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ था. राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी से परिवार के साथ में होली खेलने की अपील की. वहीं राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने सभी थानों में आदेश जारी करते हुए किसी को भी धुलेंडी खेलने से मना किया. ऐसे में इस बार पुलिस की होली ही नहीं खेली. प्रशासन के आदेशों का सभी समाज संगठन ने पालन करते हुए इस बार होली का त्योहार घर पर ही मनाया.लेकिन राजगढ़ जिला जेल की यदि बात करे तो यहां जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर रखी जाने वाली सावधानियों के सारे नियम तोड़ते हुए होली मनाई. इस पूरे मामले में खास बात यह है, होली जेल कालोनी या फिर किसी गार्डन में नहीं बल्कि जिला जेल के अंदर कैदीयों के बीच मनाई गई. जिसमें न सिर्फ जेल प्रबंधन से जुड़े हुए लोग शामिल थे. बल्कि कैदियों ने भी जमकर जश्र मनाया.