नर्मदा महोत्सव में मशहूर सिंगर अभिजीत ने बांधा समां - narmada mahotsav
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर में नर्मदा महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने भेड़ाघाट में एक से बढ़कर एक नगमे पेश किए, जिनमें बादशाह ओ बादशाह, बहुत खूबसूरत हो, सुनो ना सुनो ना सुन लो ना और किशोर कुमार के कुछ गाने शामिल रहे. अभिजीत के गानों ने नर्मदा महोत्सव में समां बांध दिया.