रीवा- गुरुनानक देव के 550वे प्रकाश पर्व पर 550 पौधों का हुआ रोपण। - TREE PLANTATION
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर रीवा शहर के सिख, पंजाबी, सिंधी समाज के पुरुष, महिला एवं बच्चों सहित जिला शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चिन्मय आश्रम के पास करही जंगल की भूमि पर 550 पौधों का रोपण संभाग आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव की उपस्थित में किया गया. गुरमीत सिंह ने कहा कि रीवा जिले को स्वच्छ और हराभरा बनाने के लिए यह आयोजन किया गया. सभी को प्रकृति बचाने के लिए उत्सवों में वृक्षारोपड़ करके समाज को स्वच्छ पर्यावरण देना चाहिए.