कोरोना काल में निकली राम बारात, मास्क पहने नजर आए राम और सीता
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। शहर में इस साल राम बारात का नजारा कुछ अलग ही रहा. राम बारात में भगवान राम दूल्हा तो बने थे, लेकिन इस बार उनके मुंह पर मास्क नजक आया. श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति पिछले 62 साल से रामलीला का मंचन करवाती आ रही है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते रामलीला का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि राम बारात निकाली गई. इस दौरान कलाकारों ने अपने मुंह पर मास्क धारण किए और लोगों को ये संदेश दिया कि मास्क ही वैक्सीन है.