कलेक्टर के निर्देश के बाद खोली गईं दुकानें, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगा बाजार - market will open from 8 am to 12 noon
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन में शामिल जिला सीहोर में कलेक्टर अजय गुप्ता ने आज से जिले की सभी दुकानें खोलने का आदेश जारी किया. इसके बाद शहर समेत सभी इलाकों में हेयर सैलून ,होटल ,शादी गार्डन को छोड़कर सभी तरह की दुकानें खोली गई हैं. दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही शराब की दुकान भी आज खुल गई हैं जिसका टाइम सुबह 7 से शाम 7 तक रहेगा.