भारी बारिश से सड़ गए शिवपुरी के टमाटर, किसानों को नहीं मिल रहे वाजिब दाम
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में टमाटर की बम्पर पैदावार और क्वालिटी की पूरे देश में इतनी ख्याति है कि कई राज्यों के व्यापारी किसान के खेत पर पहुंचकर ही टमाटर खरीदते हैं. इस बार भी हर बार की तरह व्यापारियों ने जिले भर के तमाम गांव में डेरा डाला हुआ है, लेकिन इस बार न सिर्फ किसान बल्कि व्यापारी भी सब कुछ पहले की तरह होने के बाबजूद भी खुश नहीं है. इसकी मुख्य वजह जिले भर में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ है. इसके कारण न सिर्फ उत्पादन क्षमता कम हुई है बल्कि जो टमाटर खेतों में बचे हैं, उनमें भी रोग लग गया है. ऐसे में किसान मुनाफे से वंचित रह जा रहे हैं.