शरद पूर्णिमा में अमरकंटक का विशेष महत्व, यहां पूजा करने से होता है 100 गुना लाभ - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के अमरकंटक के मां नर्मदा मंदिर में शरद पूर्णिमा के दिन सुबह से भक्तों का ताता लगा हुआ है. अमरकंटक अमर पर्वत के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन अमरकंटक में नर्मदा नदी प्रांगण में पूजा करने से 100 गुना ज्यादा लाभ मिलता है. मंदिर के पुजारी वंदे महाराज बताते है कि ये मंदिर 51 शक्तिपिठों में से एक माना जाता है. नर्मदा का उद्गम स्थल तिर्थ धाम के रूप में माना जाता है. आज के दिन रात्रि में चांद से अमर्त की वर्षा होती है. आज की रात लोग जागरण करते है. आज के दिन महालक्ष्मी अपना सारा वैभव भक्तों को देने के लिए आती है. आज की रात चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है. सुबह चार बजे इस खीर का सेवन करने से मनुष्य की आयू बढ़ती है.
Last Updated : Oct 20, 2021, 10:57 PM IST