छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुण ताकि मनचलों का कर सकें मुकाबला - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11088809-232-11088809-1616244729357.jpg)
कटनी। छात्राओं व महिलाओं को सड़क चलते मनचले परेशान न करें. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहा है. जिसका समापन साधुराम स्कूल परिसर में किया गया. ये आत्मरक्षा के गुण छात्राओं के काम आएंगे और पुलिस भी तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी." इसके लिए उन्हे निर्भया टीम सहित महिला हेल्प के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई.