बाइक पर घूमकर बाजार का SDM ने लिया जायजा - SDM visited market on a bike
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन नए नए तरीके अपना रहा है. इटारसी बाजार में एसडीएम, नायब तहसीलदार के साथ हूटर लगी बाइक पर निकले. एसडीएम की बाइक के पीछे पुलिस के वाहन भी चल रहे थे. कोरोना पर नियंत्रण करने और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगातार इटारसी एसडीएम बाजार की सड़कों पर चार घण्टों घूम रहे हैं. एसडीएम ने चार पहिया वाहन को बाजार में खड़ा कर बाइक पर सवार होकर बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.