शॉर्ट सर्किट से साड़ी की दुकान और मकान में लगी आग - house and saree shop
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। बरूड थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी में शार्ट सर्किट से अचानक एक किराना और साड़ी दुकान में आग लग गई. आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से नकद राशि सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया और किराना और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. बरूड थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ी में हौसिलाल पिता सूरजलाल जायसवाल के मकान सहित दुकान में आग लग गई.