उज्जैन के संतों ने मनाई हाईटेक गुरु पूर्णिमा, देश-विदेश के भक्तों से ऑनलाइन जुडे
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। कोरोना काल में संत और श्रद्धालु ने भी टेक्नोलॉजी को अपना लिया है. धार्मिक नगरी उज्जैन के रामानुज कोट आश्रम के प्रपन्नचार्य महाराज अपने देश-विदेश के शिष्य को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑनलाइन दर्शन देते नजर आए. संत प्रपन्नचार्य महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को सच्ची श्रद्धा से नमन करना हमारी पद्धति और परंपरा रही है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते घर बैठे ही अपने गुरु का पूजन पाठ कर रहे हैं. प्रपन्नचार्य महाराज के ऑनलाइन दर्शन करने के लिए देश के अलावा कनाडा, मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका और यूके से भक्त भी जुटे.