छतरपुर: सड़क किनारे लग रही दुकानें, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Roadside shops increasing
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा नगर में हाइवे पर सड़क किनारे दुकान लगाने से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाथ ठेला और फुटपाथ पर सब्जी की दुकानों से आए दिन हादसे हो रहे हैं. आज सुबह भी बस स्टैंड पर एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार को मामूली चोटें आई, लेकिन ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के बजाए केवल आश्वासन ही मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. प्रशासन ना तो इन हादसों से सबक ले रहा है और ना ही स्थानीय लोगों की मांगों पर ध्यान दे रहा है.