भोपाल: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. जिससे वह दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. बता दें यह पुष्पक एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के चार स्टेशन से होकर भी गुजरती है.
पुष्पक ट्रेन हुई हादसे का शिकार
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बता दें लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के रूट पर चलती है. अपने रूट के मुताबिक जा रही ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के चलते लोगों में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से बाहर कूदने लगे. इस दौरान दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कई लोग आ गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 11 लोगों की कटकर मौत हो गई. जबकि 40 यात्री घायल हो गए हैं.
पुष्पक ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी वक्त मनमाड़ से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी. आग की अफवाह से यात्री घबरा गए और चेन खींचकर कूदने की कोशिश करने लगे थे.
- महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह...कूद पड़े यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 यात्रियों को रौंदा
- ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेलवे लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब से दौड़ेंगी ट्रेनें
मध्य प्रदेश से होकर भी गुजरती है पुष्पक ट्रेन
आपको बता दें पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12533 मुंबई से लखनऊ के बीच सफर करती है. इस दौरान यह ट्रेन मध्य प्रदेश के चार रेलवे स्टेशन पर भी हॉल्ट लेती है. जिनमें ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन फिर इटारसी होते हुए खंडवा पहुंचती है. इसके बाद यह ट्रेन महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाती है.